31 जनवरी 2017

रुको !!

रुको
मत जाना फेर कर मुँह अपना
अभी बहुत कुछ कहना है

क्यों आसमाँ पे टाँके तारे
धरती पे फूल इतने सारे
क्यों इंद्रा धनुष में रंग डाले
वीणा के स्वर में झंकारें

रुको
मत उठाना सर से ओढ़नी अपनी
अभी कुछ और पहर रहना है

क्यों सुरमई रात के पहरे
चाँद चांदनी को बिखेरे
क्यों रेशमी सुबह सुनहरे
आसमान में रँग उकेरे

रुको
मत सजाना आँख में काजल
अश्रुओं को बहना है

रुको
मत जाना फेर कर मुँह अपना
अभी बहुत कुछ कहना है
रुको...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें